WORLD

पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल अफगान सुरक्षा बल के सात पूर्व सैनिक गिरफ्तार

यही है पाकिस्तान का चमन बार्डर। चमन शहर की सीमा अफगानिस्तान के कंधार प्रांत से लगी हुई है।

चमन (बलूचिस्तान), 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की पुलिस ने अफगानिस्तान सुरक्षा बल के सात पूर्व सैनिकों को गिरफ्तार किया है। सातों पर बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला जिले में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। चमन जिले के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद रियाज खान ने इसकी पुष्टि की है। चमन शहर की सीमा अफगानिस्तान के पड़ोसी कंधार प्रांत से लगती है।

एआरवाई न्यूज के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर खान ने दावा किया कि इनको खुफिया जानकारी पर एक घर से दबोचा गया। इनके आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के साथ इलाके में चोरी और डकैती की घटनाओं में भी शामिल होने का संदेह है। इनके पास हथियार और नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में अफगान तालिबान और आतंकियों के दो सीमा पार हमलों को विफल कर दिया था। लगभग 25 आतंकवादियों ने अफगान तालिबान सीमा चौकियों का उपयोग करते हुए अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तान में घुसने का प्रयास किया था।

————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top