Chhattisgarh

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में  सात दिन का राजकीय शोक

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

रायपुर, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ में सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान 1 जनवरी तक सरकारी तौर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा।

इस संबंध राज्य सरकार की ओर से सभी कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है। इसमें समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। इसके अलावा सरकारी स्तर पर किसी तरह का मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और मंत्री ओपी चौधरी के सभी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top