जम्मू, 27 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में 26 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था। इस दौरान सभी आधिकारिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इन उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। आयुक्त/सचिव संजीव वर्मा द्वारा सूचित किया गया है कि यह निर्णय दिवंगत नेता के प्रति राज्य के सम्मान को दर्शाता है। नागरिकों से शोक अवधि के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह