Uttrakhand

सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रमाण पत्रों के साथ एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रतिभागी।

नैनीताल, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद में पर्यटन विभाग की जिला योजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय एडवेंचर फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सोमवार को संपन्न हो गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 10 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न साहसिक गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

समापन समारोह के दौरान वक्ताओं ने साहसिक पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह क्षेत्र न केवल रोमांच प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।जिससे स्थानीय युवाओं को साहसिक खेलों में दक्ष बनाया जा सके और उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनाया जा सके।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी चंदन बिष्ट, मुक्तेश्वर होटल एसोसिएशन के सचिव विक्रम बिष्ट तथा होम स्टे संचालक दिलावर बिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top