RAJASTHAN

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाए सात करोड़ 22 लाख पौधे : वन राज्य मंत्री

विधानसभा

जयपुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत सात करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरूद्ध 7.22 करोड़ पौधे रोपकर लक्ष्य से अधिक उपलब्धि अर्जित की गई है।

उन्होंने कहा कि अभियान के तहत वन विभाग द्वारा 80 हजार हैक्टेयर वन भूमि पर 2.50 करोड़ पौधे तथा विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संगठनों एवं आमजन आदि द्वारा 4.72 करोड़ पौधे रोपे गए।

विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में वन राज्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा जयपुर में इस अभियान के तहत विभाग द्वारा 45 हजार 37 पौधों का रोपण किया गया। उन्होंने इसका पंचायतवार विवरण दिया।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2024-25 मे मातृ वन स्थापना की घोषणा कर प्रत्येक जिले में कम से कम एक मातृ वन की स्थापना आमजन की सहभागिता से की जा चुकी है। उन्होंने इसका विवरण दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत एक जिला-एक प्रजाति के आधार पर स्था‍नीय प्रजातियों को बढ़ावा दिया जाकर प्रत्येक जिले के लिए एक मुख्य एवं उसके साथ अन्य स्थानीय सहायक प्रजातियों का चयन कर विभागीय नर्सरियों में वितरण के लिए पौधे तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने इस योजना के लिए जिलेवार चयनित प्रजातियों की सूची प्रस्तुत की।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लगाये गये पौधों के समुचित पालन जीवितता सुनिश्चित करने एवं पौधों की सुरक्षा करने के उद्देश्य से स्वैच्छिक योगदान देने वाले 3406 स्थानीय व्याक्तियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों का वन मित्र के रूप में पंजीकरण किया जा चुका है। पंजीकृत वन मित्रों का योगदान स्वैच्छिक है एवं इसके लिए किसी प्रकार का कोई मानदेय देय नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top