भरतपुर, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । नदबई क्षेत्र में रविवार सुबह एक बार फिर रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद गौ सेवकों की टीम मौके पर पहुंची और नगर पालिका को इस हादसे की सूचना दी। यह हादसा नदबई क्षेत्र में बढ़ रही बेसहारा गोवंश की समस्या को एक बार फिर उजागर करता है, जो प्रशासन की लापरवाही का गंभीर संकेत है।
गौ सेवक भानु ने बताया कि पिछले 10 दिनों में नदबई क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आकर 6 से 7 गोवंश अपनी जान गंवा चुके हैं। उन्होंने प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि बेसहारा गोवंश को गोशाला भेजने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। नतीजतन, ये पशु रेलवे ट्रैक पर भटकते रहते हैं और इस तरह के हादसों का शिकार हो जाते हैं।
गौ सेवक दिलीप ने भी चिंता जताते हुए कहा कि नदबई क्षेत्र में बेसहारा गोवंश की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल होती जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास गोवंश को गोशाला भेजने या उनके लिए सुरक्षित आश्रय व्यवस्था करने की कोई ठोस योजना नहीं है। नतीजतन, हादसे बढ़ रहे हैं, जिससे न केवल गोवंश की जान जा रही है, बल्कि रेलवे प्रशासन के लिए भी यह एक गंभीर समस्या बन चुकी है।
रेलवे प्रशासन ने इन घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रैक के दोनों ओर बैरिकेटिंग की व्यवस्था पहले से की गई थी, लेकिन आसपास के लोग इसे नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे बेसहारा पशु ट्रैक पर पहुंच जाते हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वे स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे।
गौ सेवकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द बेसहारा गोवंश को गोशाला भेजने की व्यवस्था की जाए और ट्रैक के आसपास सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए। साथ ही, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
(Udaipur Kiran) / राजीव