Chhattisgarh

कोरबा के सात बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतिस्पर्धा में किया गौरवान्वित

इम्प्रेसिव स्कूल के 7 बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतिस्पर्धा

कोरबा, 25 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोरबा के इम्प्रेसिव स्कूल के सात बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय अबेकस प्रतिस्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाई और कोरबा का नाम रोशन किया। यह प्रतिस्पर्धा दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 30 से ज्यादा देशों के बच्चों ने हिस्सा लिया।

इन सात बच्चों में से दाे बच्चे चैंपियन बने, जबकि पांच बच्चे रनरअप रहे। इंटरनेशनल लेवल ए-2 ग्रुप में शामिल इन बच्चों के नाम हैं – राघव गोरख, हर्षित रात्रे, नरेंद्र मोदी, अथर्व अग्रवाल, सुमति पंजवानी, तनीषा सचदेव और एरिक रात्रे। इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 6000 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें भारत के प्रतिभागी बच्चे सबसे आगे रहे। यू सी मास (अबेकस) एक प्रसिद्ध अंकगणित प्रणाली है जो बच्चों में गणितीय दक्षता बढ़ाती है।

इम्प्रेसिव स्कूल की हेड तनीषा वरन्दानी ने बुधवार काे बताया कि कोरबा के सभी सात प्रतिभागी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो कि कोरबावासियों के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है।

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top