किशनगंज,24अगस्त (Udaipur Kiran) । जन निर्माण केन्द्र एवं चाइल्ड हेल्पलाइन की संयुक्त टीम ने रेल थाना व आरपीएफ के सहयोग से शनिवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन में विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान कुल सात बच्चों को मुक्त करवाया गया। बच्चों की आयु 14 वर्ष से कम थी। संयुक्त टीम की नजर उन सभी बच्चो पर पढ़ी।सभी बच्चो से टीम ने जानकारी ली तब पता चला सभी बच्चे बैंगलोर और केरल जा रहे थे।
संयुक्त टीम ने सभी बच्चो को अपने संरक्षण में लिया और बाल कल्याण समिति किशनगंज के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने मामले को गंभीरता से लेकर तुरंत इसे बाल गृह कटिहार में आवासित करने का निर्देश दिया और सभी बच्चो के घर की सामाजिक जांच रिपोर्ट मांगी। टीम में सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता मो. जफर अंजुम, सबीह अनवर, पूजा कुमारी, चाइल्ड हेल्पलाइन से अब्दुल क्युम, कुंदन कुमार एवं रिफत नाज मौजूद थी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी