Assam

सिलचर में पुलिस पर पथराव मामले में सात गिरफ्तार

कछार (असम), 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिलचर में संशोधित वक्फ़ कानून को रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को निकाले गए एक जुलूस के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी और पुलिस पर पथराव किया गया था। इस घटना के सिलसिले में कछार पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, सिलचर सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराएं 191(2), 191(3), 190, 223, 125, 132, 121(2), 121(1) बीएनएस और पीडीपीपी एक्ट की धारा 3 के तहत केस नंबर 401/25 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में नजमुल इस्लाम लस्कर, बिदार लस्कर, रोहित हुसैन लस्कर, दिलवार हुसैन, रोहित अहमद मजूमदार, अतीकुर रहमान लस्कर तथा रियाजुल लस्कर शामिल हैं।

इन सभी का घर सिलचर के काशीपुर, बेरेंगा और बागधार इलाके में है।

इस बीच, पुलिस अधीक्षक नोमल महता ने कानून तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग कर अशांति फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top