पन्ना, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस
अधीक्षक पन्ना साईं कृष्णा एस. थोटा के दिशा-निर्देशन में पन्ना जिले के अलग-अलग
थाना क्षेत्रो में करीब दो दर्जन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले
अंत्तर्राज्यीय चोर गिरोह के सात सक्रिय सदस्यो को गिरफ्तार कर जेल
भेजा गया है। एस पी पन्ना ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते
हुए बताया कि चोरियों के खुलाशे के लिए अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया। मामले
में पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित
पुलिस टीमो द्वारा गाँधीग्राम पन्ना में दबिश देकर सात संदेही व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा
में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से नाम पता पूँछे जाने के बाद चोरी की
वारदातों के संबंध में कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियो द्वारा पन्ना
जिले की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया गया । गठित पुलिस टीमो द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों के बताये अनुसार आरोपियों के
कब्जे से चोरी किया गया मशरूका सोने चाँदी के जेवरात एवं नगद सहित घटना में
प्रयुक्त दो मोटर साइकिल वाहन तथा 06 मोबाइल को जप्त किया जाकर आरोपियों को
गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो में की गई चोरियों का विवरण निम्न अनुसार
हैं। थाना कोतवाली पन्ना मेंकी 6 चोरियों
तथा
थाना अजयगढ़ में चार चारियां ,थाना अमानगंज क्षेत्र में चार चोरियां
थाना बृजपुरमें तीन चोरियां थाना
सिमरियामें दो चोरियां, तथा थाना देवेन्द्रनगर में में एक चोरी को किया
जाना स्वीकार किया है चोरों के कब्जे से सोने
के जेवरात वजनी करीब 40 ग्राम कीमती करीब 2 लाख 80 हजार रूपये, चॉदी के जेवरात वजनी करीब 3 किलो 400 ग्राम कीमती करीब 2 लाख 80 हजार रूपये, नगद 60 हजार रूपये तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल कीमती करीब डेढ़
लाख रूपये 6 मोबाइल कीमती करीब एक लाख रूपयेबरामद किए गए हैं। कुल पुलिस टीम द्वारा
आरोपियों के कब्जे से विभिन्न चोरियों में चोरी किया गया कुल मशरूका कीमती करीब 8
लाख 70 हजार रूपये का जप्त किया गया है ।
गिरफ्तार किए गएआरोपियों में जिगर पुत्र रसलाल पारधी 22 वर्ष, . सबल
सिंह पुत्र पारधी उम्र 25 वर्ष,राजवीर पुत्र राकेश पारधी उम्र 19 वर्ष, माही पुत्र गारिस पारधी उम्र 22 साल,सुम्मार सिंह पुत्र बाटल पारधी उम्र 22
वर्ष, ओवान पुत्र विजय सिंह पारधी उम्र 20 वर्ष, बाजीगर पुत्र रसलाल पारधी उम्र 19 वर्ष सभी हॉल निवासी गांधी ग्राम
पन्ना थाना कोतवाली पन्ना के है जिनमें से दो आरोपी फरार बताए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे / राजू विश्वकर्मा