Haryana

गुरुग्राम: चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत सात आरोपी काबू

-आरोपियों के कब्जे से तीन बाईक, दो ऑटो रिक्शा व छह कार की बैट्रियां बरामद

गुरुग्राम, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों पर नकेल कसते हुए अलग-अलग मामलों में चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले एक नाबालिग समेत सात आरोपियों को काबू किया है।

आरोपियों की पहचान कपिल निवासी गांव जोरमाजरा (करनाल), रवि निवासी मोहन गार्डन उत्तम नगर (दिल्ली), राजेश निवासी गांव चंदनपुर जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश), आशिक उर्फ आशिफ निवासी गांव हथिया जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश), पंकज निवासी गांव स्वरिख टीवा रोड जिला कन्नोज (उत्तर-प्रदेश) व इंदर देव निवासी गांव समयपुर बादली (दिल्ली) के रूप में हुई। अपराध शाखा सेक्टर-40 गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार की बैट्रियां चोरी करने वाले गिरोह के उपरोक्त आरोपी कपिल, रवि व राजेश को थाना सेक्टर-40 क्षेत्र से कार की बैट्री चोरी करने के मामले में सेक्टर-31, गुरुग्राम से, अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी आशिक उर्फ आशिफ को थाना शहर सोहना, गुरुग्राम के क्षेत्र से बाईक चोरी करने के मामले में अंसल मोड़ सोहना से, अपराध शाखा डीएलएफ फेज-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी पंकज व इंदर देव को थाना उद्योग विहार, गुरुग्राम के क्षेत्र से बाईक चोरी करने के मामले में नजदीक लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 गुरुग्राम व झुग्गी गांव उल्लावास, गुरुग्राम से तथा अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने एक नाबालिक आरोपी को थाना सेक्टर-37 गुरुग्राम के क्षेत्र से बाइक चोरी करने के मामले में सोहना तावडू रोड सोहना से काबू किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी कपिल, रवि व राजेश ने गुरुग्राम से गाडियों की बैट्रियां चोरी करने की छह अन्य वारदातों, आरोपी आशिक उर्फ आशिफ ने गुरुग्राम से चोरी की दो अन्य वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस टीमों द्वारा आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई तीन बाईक, दो ऑटो रिक्शा व छह कार की बैट्रियां बरामद की गई है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top