Haryana

गुरुग्राम: सिटी बस कंडक्टर से मारपीट करने के सात आरोपी काबू 

गुरुग्राम, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । यहां सिटी बस कंडक्टर के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को काबू किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-9 पुलिस थाना में केस दर्ज है।

पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपियों की पहचान मोहित (18), कार्तिक (18), सनी (21), सौरव (18), अक्षय कुमार (20), चेतन शर्मा (20), हिमांशु (18) के रूप में हुई। बता दें कि 21 दिसंबर को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना सेक्टर-9 में शिकायत देकर कहा था कि वह जीएमडीए की सिटी बस में कंडक्टर है। 20 दिसंबर को टिकट लेने को लेकर कुछ युवकों ने उससे बहस की। फिर गुट बनाकर मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने शनिवार को मारपीट के सात आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top