RAJASTHAN

सेवा भारती ने  शुरू की विवेकानंद लाइब्रेरी: जरूरतमंद विद्यार्थियों को फ्री मिलेगा इंटरनेट और पुस्तकें

सेवा भारती ने  शुरू की विवेकानंद लाइब्रेरी: जरूरतमंद विद्यार्थियों को फ्री मिलेगा इंटरनेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें

जयपुर, 5 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सेवा भारती ने सोडाला में अभावग्रस्त और वंचित विद्यार्थियों के लिए निशुल्क लाइब्रेरी की शुरुआत की है। बुधवार को रामनगर, सोडाला में प्रांत सेवा प्रमुख सूर्य प्रकाश और महानगर संघचालक चैन सिंह ने फीता काटकर विवेकानंद लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वेदना निवारण केंद्र, मानसरोवर के आचार्य और गायत्री तोमर ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के साथ पूजन संपन्न करवाया।

सोडाला में कई परिवार एक कमरे में रहते हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल नहीं मिल पाता। इस लाइब्रेरी में कक्षा दसवीं और ग्यारहवीं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी। लाइब्रेरी में लगभग 100 विद्यार्थी शांत माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे और उन्हें निशुल्क इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी। पहले दिन 25 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया।

लाइब्रेरी का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रहेगा। उद्घाटन के दौरान सेवा भारती के संयोजक सुरेश मोहन जोशी, महानगर मंत्री लाल किशोर गुप्ता, भाग 3 अध्यक्ष विकास शर्मा, संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद, प्रांत मंत्री सुमन बंसल, हनुमान सिंह भाटी, नवल किशोर बगड़िया, डॉ. एसपी शर्मा, हरिकृष्ण गोयल, गिरिराज सुलेखा, लक्ष्मी दढियाल, प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी और विनोद शाह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top