मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सेवा के क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन और सामाजिक समन्वय के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वावधान में पीतल नगरी क्षेत्र की दो सेवा बस्तियों में सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों का बुधवार को शुभारंभ हुआ। केंद्र का उद्घाटन सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष अशोक सिंहल एवं विभाग सेवा प्रमुख कमल कांत राय द्वारा किया गया।
इस दौरान भाग अध्यक्ष देश राज सैनी, पीतल नगरी अध्यक्ष राकेश गोस्वामी नगर संघचालक हरिओम एवं तरुण सहित प्रमुख बंधुओं की उपस्थित रहे। इस अवसर पर दोनों केंद्रों पर सिलाई सिखाने और सीखने वाली बहनें भी उपस्थित रहीं। स्थानीय नागरिकों ने सेवा भारती के इस प्रयास की प्रशंसा की और सहयोग प्रदान किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल