
जयपुर, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेवा भारती समिति जयपुर की ओर से 14वां श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन जानकी नवमी पांच मई को अंबावाड़ी स्थित उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया जाएगा। इसमें ब्राह्मण, कुमावत, कोली, जाटव, धानका, खटीक, मेहरा सहित 12 समाजों 54 जोड़े परिणय सूत्र में बधेंगे।दस अंतरजातीय जोड़ों का भी विवाह होगा। इस बार 51 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य रखा था। गत वर्ष 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। शनिवार को मोतीडूंगरी जाकर गणेशजी मंदिर जाकर प्रथम पूज्य को निमंत्रण दिया गया। प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी ने बताया कि श्रीराम जानकी सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के संयोजक नवल बगडिय़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा, कैलाश शर्मा, हरि कृष्ण गोयल, रामबाबू अग्रवाल ने पूजा-अर्चना कर आयोजन के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की कामना की। रविवार को शाम छह बजे अंबावाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सामूहिक विवाह के आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक होगी।
मिलेंगे उपहार-सरकारी प्रोत्साहन राशि:
प्रत्येक जोड़े को सोने की लौंग, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया, बर्तन सैट, बख्शा, पंखा, कूकर, प्रेस, सिलाई मशीन, डबल बैड, गद्दे, तकिया, कंगन सैट, बरी का बेस सहित कुल 10 उपहार प्रदान किए जाएंगे। प्रति जोड़े को राज्य सरकार की ओर से 21 हजार रूपए की एफडीआर दी जाएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति से अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। नगर निगम की ओर से मौके पर विवाह प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
