कामरूप (असम), 02 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कामरूप जिले के बाईहाटा चारिआली थाना क्षेत्र के पात्रपुर में बीती रात लगी भीषण आग में हामिफ अली नामक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हामिफ अली ने खुद ही अपने घर में आग लगा ली और फरार हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। समय रहते दमकल की गाड़ियां पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। घर का सारा सामान आग में जल गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश