मुरादाबाद, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस वर्ष विश्व हिंदू आर्थिक मंच 2024 के अधिवेशन का आयोजन मुंबई के जियो कन्वेंशन केंद्र में 13 से 15 दिसंबर तक होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आर्थिक मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक विज्ञानानंद व आर्थिक मंच के राष्ट्रीय संयोजक शिव प्रसाद टी आर आदि बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे।
विहिप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य प्रचार विभाग गौरव कश्यप ने बताया कि अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए व्यापारियों और उद्योग जगत से जुड़े हुए सभी बंधुओ से निवेदन किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें। अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण करना होगा।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल