RAJASTHAN

शक्तिवंदन के दूसरे दिन चेंजमेकर द रियल वुमन पर सत्र आयोजित

सीएम

जयपुर, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न सत्र आयोजित किए गए। चेंजमेकर द रियल वुमनसत्र के अंतर्गत आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोड़ा, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुक्मणी रियाड, स्क्वाड्रन लीडर विभूति मंगल ने भाग लिया और अपनी बात मजबूती के साथ रखी। आयुक्त रुक्मणी रियाड ने बताया कि कोई भी कार्य कठिन नहीं है यदि ठान लिया जाए तो वह आसान बन जाता है। साथ ही यदि वर्क लाइफ और फैमिली लाइफ को पर्सनल स्किल और मैनेजमेंट से बैलेंस किया जा सकता है। बिहाइंड एवरी सक्सेसफुल वूमन इज ए मैन अब चरितार्थ होने लगा है।

आरटीडीसी एमडी सुषमा अरोडा ने बताया कि कोई भी योजना बिना टीम के सफल नहीं हो सकती टीमवर्क बहुत जरूरी होता है खुद पर भरोसा हो तो हर कार्य सफल होता है स्क्वाड्रन लीडर विभूति मंगल ने भी अपने भी अपने अनुभव सुनाए। दूसरा सत्र देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन वृतांत पर आधारित था जिसमें पैनलिस्ट के तौर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक नर्मदा इंदौरिया ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला। अहिल्याबाई होल्कर के जीवन वृतांत को सुनकर जवाहर कला केंद्र का प्रांगण तालियो से गूंज उठा और हर महिला का चेहरा आत्मविश्वास से दमक उठा। अहिल्याबाई होलकर के जीवन वृतांत पर कविता पाठ भी सुनाया गया।

युग परिवर्तन की आधारशिला सत्र में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शताब्दी अवस्थी, किन्नर अखाड़े से महामंडलेश्वर पुष्पामाई एवं सूचना जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक नर्मदा इंदौरिया ने भाग लिया और अपने विचार रखें । इसके बाद जूडो एक्सपर्ट रिचा गौड द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। तथा शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top