– चित्तोड़ा गौशाला में आयोजित कथा की तैयारियों के संबंध में मंत्री सिलावट ने ली बैठक
इन्दौर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । संत कमल किशोर नागर द्वारा दिसंबर माह में चित्तोड़ा गौशाला में कथा का आयोजन किया जायेगा। यह कथा 20 से 26 दिसंबर के बीच होगी। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन भाग लेंगे। इनके लिए सभी तरह की सुविधाएँ जुटाना हमारे लिए पुण्य का अवसर है। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को आयोजन की तैयारियों के लिए रेसीडेंसी कोठी में आयोजित बैठक में यह बात कही।
उन्होंने बताया कि इस कथा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश के अन्य मंत्री गणों का आना भी प्रस्तावित है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, डीएफओ महेन्द्र सोलंकी, एसडीएम अजीत श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री सिलावट ने कहा कि इस भागवत कथा में बेहतर साफ़-सफ़ाई एवं स्वास्थ्य सुविधाएँ भी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस बाबत उन्होंने सांवेर जनपद के सीईओ और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में अनेक ग्रामीण जन रात्रि विश्राम भी वहीं पर करते हैं, इसके लिए ठंड को देखते हुए उचित व्यवस्थाएं की जाये। उन्होंने सायंकाल होने वाले भोजन प्रसादी के लिए भी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि कथा स्थल पर पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की जाये। अस्थायी सुलभ शौचालय लगाये जायें। पर्याप्त सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये। सूखा एवं गीला कचरा उठाने की समुचित व्यवस्था की जाये। कथा स्थल पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाये। फायर ब्रिगेड एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाएं भी की जाये। पार्किंग की व्यवस्था भी उन्होंने सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कथा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कथा स्थल तक पहुंचने वाले मार्ग की मरम्मत के निर्देश भी दिये गए। उन्होंने कहा कि कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इनको देखते हुए कथा स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कथा के दौरान रहे यह सुनिश्चित किया जाये।
मंत्री सिलावट ने बैठक में एसडीओ पुलिस भदौरिया एवं टीआई गहलोत तथा पद्माकर से अपेक्षा जतायी कि वे कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पार्किंग तथा यातायात के लिए सुगम व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। यह ध्यान रखा जाए कि यहाँ पर ट्रैफ़िक जाम नहीं हो, इसके लिए जवानों की ड्यूटी भी लगायी जाए। विद्युत मंडल के उपयंत्री करण शर्मा ने बैठक में बताया कि यहाँ पर कथा स्थल पर सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी।
(Udaipur Kiran) तोमर