Uttar Pradesh

मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म : डॉ. तिवारी

मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म : डॉ. तिवारी

अयोध्या, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मानवता की सेवा करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। इससे बड़ा धर्म और कुछ नहीं है। यह बात एसएसवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने कही।

वह कॉलेज के रेडक्रास एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस की ओर से आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव इस धरती की बड़ी कृतियों में से एक है। जो स्वयं के कार्यों से जाना जाता है। रेड‌क्रास काउन्सलर रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी ने स्वास्थ्य, सेवा और मैत्री की प्रतीक तीन मोमबत्तियों को प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कैडेट्‌स को दिल्ली मुख्यालय से प्राप्त प्राथमिक सहायता प्रमाण पत्र वितरित किया और रेडक्रॉस कैडट को प्राथमिक सहायता संबंधित शपथ दिलाई। इस दौरान रेडक्रॉस प्रभारी जग प्रसाद मौर्या, विनोद शंकर मिश्र, डॉ. उदयभान मिश्र व मनीष सक्सेना व अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top