
मण्डलायुक्त ने विन्ध्याचल में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
मीरजापुर, 25 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के साथ 26 फरवरी को मां विन्ध्यवासिनी धाम का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मण्डलायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। ऐसे में सभी अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी केवल अपने कर्तव्य तक सीमित न रहें बल्कि सेवा भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार करें और उनकी सहज एवं सुगम दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि वे बिना किसी कठिनाई के दर्शन-पूजन कर सकें।
इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी तभी छोड़ेगा जब उसका प्रतिस्थानी वहां उपस्थित हो। निरीक्षण के दौरान संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
