West Bengal

पीके बंद्योपाध्याय के सॉल्टलेक स्थित घर में नौकर की हत्या, ड्राइवर गिरफ्तार

कोलकाता, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी पीके बंद्योपाध्याय के सॉल्टलेक स्थित घर में नौकर की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के आरोप में पुलिस ने घर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में खूनी संघर्ष में बदल गई।

पीके बंद्योपाध्याय के निधन के बाद उनकी बेटियां सॉल्टलेक के जीडी ब्लॉक स्थित घर में रहती हैं। हालांकि, घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान घर के नौकर गुपीनाथ प्रहराज और ड्राइवर बरुण घोष ने शराब पीने की महफिल जमाई। पुलिस के अनुसार, शराब पीते वक्त दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी बीच बरुण घोष किचन में गया और वहां से एक तेज धारदार चाकू लेकर आया। आरोप है कि इससे पहले कि गुपीनाथ कुछ समझ पाता, बरुण ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

जब घटना की जानकारी पुलिस को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल नौकर को उठाकर बिधाननगर महकमा अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

बिधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस ने आरोपित ड्राइवर बरुण घोष को गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर दोनों के बीच विवाद किस कारण हुआ। साथ ही, जांच में यह भी देखा जा रहा है कि क्या पहले से दोनों के बीच कोई दुश्मनी थी। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपित से पूछताछ के बाद मामले की सच्चाई सामने आएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top