Haryana

गुरुग्राम: दुकानदार को धमकी भरा मेल भेजने वाला नौकर गिरफ्तार

गुरुग्राम, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एक दुकान में काम करने वाले नौकर को जब वेतन नहीं दिया गया तो उसने दुकान मालिक को धमकी भरा ईमेल भेज दिया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। पुलिस के अनुसार छह सितंबर को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध पूर्व में शिकायत देकर कहा था कि 5 सितंबर को उसकी मेल आईडी पर धमकी भरे मैसेज आए। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व में केस दर्ज करके जांच शुरू की।

थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर 2024 को आरोपी को पश्चिम-बंगाल से काबू किया गया। आरोपी की पहचान सलीम राणा (22) निवासी गांव अकीरपारा जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम-बंगाल) के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गलेरिया मार्केट में शिकायतकर्ता की कपड़े की दुकान पर सफाई का काम करता था। आरोपी को सैलरी ना मिलने के चलते गुस्से में आकर आरोपी ने बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल भेजे थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top