जयपुर, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चोरी, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओँ की रोकथाम के लिए गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में संगठित अपराधों को रोकने के लिए 16 दिसम्बर 2023 को एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इसके अलावा प्रत्येक जिले में पुलिस निरीक्षक की अगुवाई में 7 से 15 पुलिस कर्मियों की स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है। सुरक्षात्मक उपाय करते हुए अपराधियों के डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ी गई है। विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को ये जानकारी दी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का गृहमंत्री की ओर से जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ के मदनगंज एवं गांधीनगर में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चोरी के मामले सामने आए हैं। इन चोरियों की रोकथाम के लिए इन इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्दश दिये गए हैं। इससे पहले विधायक विकास चौधऱी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ के पुलिस थानों में माह जनवरी, 2024 से माह जून, 2024 तक चोरी के कुल 138 प्रकरण दर्ज हुए व लूट के कुल 12 प्रकरण दर्ज हुए एवं डकैती का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने उक्त प्रकरणों में बरामदगी का संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा।
(Udaipur Kiran) / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव