Chhattisgarh

साेरिद नया तालाब प्रदूषण की चपेट में, वार्डवासियों ने की सफाई की मांग

सोरिद- जोधपुर वार्ड से लगे हुए तालाब में गंदगी पसर गई है।

धमतरी, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सोरिद- जोधपुर वार्ड से लगा हुआ नया तालाब इन दिनों प्रदूषण की चपेट में है। प्रदूषण के चलते यहां लोगों की निस्तारी मुश्किल हो रही है। वार्डवासियों ने तालाब की साफ- सफाई और सुंदरीकरण की मांग की है ताकि निस्तारी में किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

बागतराई रोड किनारे स्थित नया तालाब बदहाल है। तालाब का उपयोग सोरिद और जोधापुर वार्ड के नागरिक करते हैं। नगरपालिका की उपेक्षा के कारण तालाब की हालत जस की तस है। स्थानीय निर्वाचन के बाद वार्डवासियों को नवनिर्वाचित पार्षदों से काफी उम्मीद है। सोरिद वार्ड बस्ती के बाहर ग्राम बागतराई रोड में नया तालाब गंदगी से अटा पड़ा है। धार्मिक और सामाजिक रस्म अदायगी के लिए सोरिद, जोधापुर वार्ड के सभी समाज के नागरिक इसी तालाब का उपयोग करते हैं। वार्डवासी कई बार तालाब सुंदरीकरण करने की मांग कर चुके हैं। सबसे ज्यादा परेशानी गंदगी और अधूरी पचरी के कारण होती है। वार्ड की महिला सुशीला बाई, रमशीला यादव, जानकी साहू, देवा बाई, संगीता यादव का कहना है कि नया तालाब वार्डवासियों के लिए काफी महत्व रखता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। तालाब में रोड किनारे के हिस्से को पूरा पचरीकरण कर नियमित सफाई जरूरी है। सोरिद वार्ड पार्षद कौशिल्या देवांगन, जोधापुर वार्ड पार्षद सत्येन्द्र विशु देवांगन से वार्डवासियों को काफी उम्मीद है। दोनों पार्षद मिलकर नया तालाब के सुंदरीकरण का बीड़ा उठाएं। मालूम हो कि तालाब में निस्तारी के अलावा कई पूजा पाठ के कार्यक्रम के लिए तालाब में लोगों को आना पड़ता है। तालाब की नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए: वार्ड के टोकेश कुमार देवांगन का कहना है कि तालाब की नियमित रूप से सफाई की जानी चाहिए ताकि निस्तारी में किसी तरह की समस्या न हो। राजेश देवांगन ने कहा कि तालाब में कूड़ा करकट डाल दिए जाने के कारण तालाब की स्थिति बद से बदतर हो चली है। वार्ड के सोनू देवांगन, महेश देवांगन, जय कुमार साहू ने कहा कि तालाबों की स्थिति को देखते हुए यहां सफाई की आवश्यकता है। तालाब किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ है, यदि इसकी सफाई हो जाती है तो वार्डवासियों को निस्तार में किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।महापौर रामू रोहरा ने कहा कि शहर के तालाबों का सुंदरीकरण करना उनकी प्राथमिकता में है। शहर के अन्य तालाबों की तरह ही सोरिद के नया तालाब की भी सफाई कराई जाएगी। बाद में सुंदरीकरण भी होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top