Madhya Pradesh

सिवनीः 20 किलो 600 ग्राम गांजा सहित दो गिरफ्तार, पहुंचे जेल

Seoni: Two arrested with 20 kg 600 grams of ganja, sent to jail

सिवनी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिवनी पुलिस के कुरई पुलिस व डूंडासिवनी पुलिस ने कुरई थाना अंतर्गत चैकिंग लगाकर गुरुवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुए दो आरोपितो के कब्जे से 20 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त किया है। संयुक्त पुलिस ने आरोपितों को जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी कुरई लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कुरई और थाना डूण्डा सिवनी की पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 22-23 जनवरी की दरम्यिानी रात्रि में कुरई स्थित वाहन चेकिंग लगाई तभी नागपुर तरफ से आ रही वाहन कार इको स्पोर्ट क्रमांक ओडी 14ई 3322 जो पुलिस को देखकर वाहन का चालक भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ गवाहों की मदद से रोका गया। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी ली गई इस दौरान वाहन में कार के बोनट के अन्दर इंजन के ऊपर मादक पदार्थ गांजा के 12 पैकेट कुल वजनी 20 किलो 600 ग्राम गांजा( कीमती तीन लाख रुपये) का मिला जिसे पुलिस ने ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति धीरेन्द(49) पुत्र पुत्र शंकर छुआलसिंह निवासी ग्राम गडागुडम जिला खोरधा उडीसा एवं बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने मनोज कुमार (37) पुत्र कैलाश चन्द्र स्वाईन निवासी बेगुनिया थाना बेगुनिया जिला खोरधा उडीसा के कब्जे से जब्त किया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक कार वाहन सहित 20 किलो 600 ग्राम गांजा जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की जाकर आरोपितो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top