Madhya Pradesh

सिवनीः बाघ के हमले से चरवाहा की मौत

Seoni: Shepherd dies due to tiger attack

सिवनी, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा सामान्य के अंर्तगत आने वाले ग्राम बावली में बाघ के हमले से एक चरवाहा की मौत हो गई है। जिस पर वन विभाग अग्रिम कार्यवाही में जुटा हुआ है।

दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलधिकारी योगेश पटेल ने गुरूवार की शाम हिस को बताया कि गुरूवार की शाम लगभग पांच बजे ग्राम बावली निवासी तुलसीराम भलावी पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top