Madhya Pradesh

सिवनीः  पुलिस ने चोरी के 37 मामलों का किया खुलासा, दो गिरफ्तार 

सिवनी, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिवनी पुलिस द्वारा थाना बरघाट, अरी, एवं थाना डूंडासिवनी की सयुक्त टीम मे चोरी के 37 मामलों का किया खुलासा शनिवार को किया है। इस प्रकरण में पुलिस ने नकबजनी के दोनों आरोपितो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।

सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना बरघाट, थाना डूंडासिवनी एवं थाना अरी एवं जिले के अन्य थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहो पर लगातार सुने मकानो में नकबजनी की वारदात घटित कर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रूपये चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा अलग अलग सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर अलग- अलग अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द नकबजनी की धाराओ में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर थाना बरघाट, थाना डूंडासिवनी एवं थाना अरी पुलिस की संयुक्त टीम अज्ञात आरोपियो एवं चोरी गई सम्पत्ति की तलाश पतासाजी हेतु गठित की गई जो लगातार तलाश पतासाजी के दौरान संदेह के आधार पर थाना अरी पुलिस द्वारा पूर्व में आरोपी जय बागमारे निवासी गंगेरूआ को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे के साथ थाना अरी में करीब 5 जगहो पर थाना बरघाट क्षेत्र में करीब 15-20 जगहो पर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया जो आरोपी को जय बागमारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया। प्रकरण में धारा 193(9) बीएनएसएस, के अंतर्गत विवेचना जारी रखते हुये चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नकबजनी के फरार आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे की तलाश पतासाजी लगातार पुलिस टीम के द्वारा की गई जो अनुसंधान के दौरान आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे को पुलिस टीम द्वारा पकडा गया एवं हिरासत मे लेकर मेमोरेंडम कथन लिये गये जिन्होने अपने शोक पूरा करने एवं पुराने केसों में बरी होने के लिए पैसों की जरूरत के चलते थाना बरघाट क्षेत्र में कुल 20 स्थानो, थाना अरी के 05 स्थानो , थाना डूंडासिवनी के 06 स्थानो, थाना केवलारी चौकी पलारी क्षेत्र के 03 स्थानो पर, थाना कोतवाली मे 01 स्थान पर एवं थाना लखनवाडा में 02 स्थानो नकबजनी की घटना कर नगदी संपत्ति एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी करना स्वीकर किये एवं चोरी किये जेवरातों से जुआ खेलकर नगदी रकम प्राप्त करना बताया और उक्त रूपयों से अपने लिये कार, मोटर साइकिल एवं अन्य सामग्री लेना बताया। आरोपियो के मेमोरेंडम कथन के आधार पर कुल चोरी का मसरूका 9,92000 रूपये, 01 डस्टर कार, 01 स्विप्ट कार, 02 मोटर सायकिल, लेपटाप, 03 नग मोबाईल एवं नकबजनी की वारदात करने में प्रयुक्त औजार जप्त किया गया है। दोनो आरोपी कपिल रंगारे एवं दीपक रंगारे को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार शुदा आरोपी कपिल (26) बालकदास रंगारे निवासी खारी थाना बरघाट पुराना आंदतन चोर है जिसके विरूध्द विभिन्न थानों में कुल 07 चोरी के अपराध पंजीबध्द है। कपिल के विरूद्ध आपराधिक रिकार्ड में थाना महाराजपुर में अप.क्र. 191/20 धारा 379,34 ताहि,. थाना डूंडासिवनी का अप.क्र. 393/20 धारा 379,411,414 ताहि, थाना कोतवाली बैतूल अप.क्र. 1015/23 धारा 379,201,34 ताहि., , थाना आधारताल जबलपुर अप.क्र. 221/20 धारा 379 नाहि., थाना वारासिवनी जबलपुर अप.क्र. 75/20 धारा 379 ताहि.. थाना कोतवाली सिवनी अप.क्र. 147/20 धारा 379,34 ताहि. , थाना लखनादौन अप.क्र. 307/20 धारा 379 ताहि., 08. थाना अरी अप.क्र. 175/19 धारा 467,468,471, 420 ताहि. के पंजीबद्ध है।

आरोपी दीपक(27) पुत्र जिवेन्द्र रंगारे निवासी गोरखपुर थाना अरी जिला सिवनी मंगलम ल ेआउट थाना जरीपटका नागपुर पर थाना अरी अप.क्र. 175/19 धारा 467,468,471, 420 ताहि. के पंजीबद्ध है।

पुलिस ने आरोपितो के पास से जब्त संपत्ति में 9,92,000 रूपये नगदी रूपये, एक डस्टर कार , एक स्विप्ट कार , मोटर सायकिल हंक, मोटर सायकिल पल्सर , एक नग लेपटॉप, 03 नग मोबाईल, मोटर सायकिल सी.बी. जेड (पूर्व में आरोपी जय बाघमारे से जप्त), नकबजनी की घटना में प्रयुक्त औजार कुल बरामद मशरूका कीमती 21,57000 रूपये जब्त किये है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीशसिंह बैस, थाना प्रभारी डूंडासिवनी निरीक्षक किशोर वामनकर, थाना प्रभारी अरी उपनिरी. आशीष खोब्रागडे, उनि. सत्येन्द्र उपाध्याय, उनि. फुंदूलाल उइके, सउनि. बालकृष्ण तिरगाम , सउनि. देवेन्द्र जयसवाल, सउनि. शैलेष तिवारी प्र.आर.372 अमर उइके, प्र.आर.223 रविकांत ठाकुर, प्र.आर.05 संतोष, प्र.आर.366 शेखर बघेल, प्र.आर.490 योगेश राजपूत, प्र.आर.473 मतीन खान, आर.575 नेपेन्द्र चौधरी, आर.370 उपेन्द्र नागभिरे, आर.651 संजय राहंगडाले, आर. 249 राजेन्द्र कटरे, आर. 761 विनोद, आर. 734 उलेश, आर. 597 आभाष, आर.805 उमेन्द्र, आर.389 अजय, आर. 726 प्रवीण, आर.346 दिनेश, आर. 521 हेंमत राहंगडाले, आर.671 पारस तुरकर, आर.671 दिनेश मसकरे, आर. अंकित देशमुख, आर. लकेश पटले, आर. चेतन शर्मा, आर.287 आशीष कोडापे, आर.520 विवेक बाथरे, आर.699 सीतराम जावरे, आर.678 अखिलेश माहोरे, आर.01 अंशुमन राजपूत, आर. अजय बघेल, आर. विनय चौरिया ,म.आर.364 मंजू मासुरकर का विशेष योगदान रहा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top