सिवनी, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । डूंडासिवनी पुलिस ने ग्राम मानेगांव के एक घर में मृत पायी महिला की हत्या का खुलासा गुरूवार को किया है। इस मामले में पुलिस ने गुरूवार को एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने गुरूवार को हिस को बताया कि श्रेया पुत्री विजय विश्वकर्मा ने 20-21 जनवरी 25 की दरम्यिानी रात में सूचना दी कि उसकी मॉ श्रीमति नीलू विश्वकर्मा 18 जनवरी 25 को सिलाई दुकान में जाने के बाद से घर वापस नही आने पर 20 जनवरी 25 को थाना कोतवाली में गुमइंसान दर्ज कराया था। जिसकी तलाश करने पर 20 जनवरी 25 को ग्राम मानेगांव में उसके परिचित केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी के घर पर मृत अवसथा में पाई जिस पर पुलिस ने धारा 194 बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच में लिया। जांच के घटना स्थल निरीक्षण, पी.एम. रिपोर्ट एवं साक्षीयों के कथन के आधार पर आरोपित केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी निवासी मानेगांव द्वारा मृतिका नीतू (48) विश्वकर्मा पत्नी विजय विश्वकर्मा निवासी मरझोर थाना कोतवाली सिवनी की हत्या करना प्रथम दृष्टिया पाये जाने पर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपित को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपित केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी द्वारा 18 जनवरी 2025 की रात मृतिका नीतू विश्वकर्मा द्वारा खाना फेंकने की बात पर आरोपित केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी द्वारा गुस्सा में मृतिका नीतू विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया गया। जिस पर पुलिस ने गुरूवार को आरोपित केसरी ऊर्फ सुक्कू शिववेदी को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया