Madhya Pradesh

सिवनीः तहसीलदारों को नोटिस,जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अर्थदंड

Seoni: Notice to Tehsildars, fine to officials of Water Resources Department

सिवनी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । कलेक्टर संस्‍कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने राजस्व वसूली की अनुभागवार समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न होने को लेकर तहसीलदार बरघाट, केवलारी, लखनादौन, घंसौर, धनौरा, छपारा को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही सायबर तहसील प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने को लेकर तहसीलदार केवलारी, सिवनी, धनौरा, लखनादौन, छपारा, बरघाट तथा नायब तहसीलदार उगली, धूमा, कुरई तथा बंडोल को नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर संस्‍कृति जैन ने सीएम हेल्‍पलाईन में बेहतर कार्य करने वाले राजस्व, पंचायती राज तथा खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बधाई दी, साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बिना अटेंड शिकायतों को लेकर चेतावनी दी है। कलेक्टर सुश्री जैन ने बिना अटेंड किये उच्च लेबल पर पहुंची शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों पर 200-200 रुपये का अर्थदण्ड आरोपित कर रैडक्रॉस सोसायटी में जमा करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निेर्देशित किया है कि प्रति पटवारी प्रतिदिन 10 फार्मर रजिस्ट्री एवं आधार आर ओ आर लक्ष्य अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

ग्रीष्मकाल में सुगम जलापूर्ति की माईक्रो स्तर पर प्लानिंग करने के अधिकारियों को निर्देश

बैठक में कलेक्टर संस्कृति जैन ने ग्रीष्‍म ऋतु में सभी ग्रामों में सुविधाजनक रूप से पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना को लेकर पीएचई एवं जल निगम के अधिकारियों को माईक्रो लेबल पर प्लानिंग कर ग्रामवार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने एकल एवं समूह नलजल योजना से सतत एवं पर्याप्त जलापूर्ति के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ऐसे ग्राम जो नलजल योजना से नहीं जुड़े हैं ऐसे सभी ग्रामों में हैण्‍डपंप एवं अन्य वैकल्पिक साधनों से व्‍यवस्‍था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को प्राप्त होने वाली ग्रामवार पेयजल समस्याओं को सर्वप्राथमिकता में लेकर निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पीएचई एवं जलनिगम के अधिकारियों को दो दिवस में ग्रामवार प्लानिंग प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

नरवाई जलाने पर होगी कार्यवाही

कलेक्टर सुश्री जैन ने फसल कटाई उपरांत नरवाई जलाने की घटनाओं को संज्ञान लेकर राजस्व एवं कृषि अधिकारियों संबंधित व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को नरवाई प्रबंधन के विकल्पों का मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है।

कलेक्टर सुश्री जैन ने गेहूं उपार्जन व्‍यवस्‍थाओं की भी विस्‍तृत समीक्षा की, उन्‍होंने अनुभागवार पंजीकृत किसानों, गेहूं के रकबे के साथ उपार्जन के लिए बनाए गए केन्‍द्रों की जानकारी लेकर आवश्‍यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्‍होंने सभी उपार्जन केन्‍द्रों एवं पंजीयन केन्‍द्रों में किसानो की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए सभी जरूरी व्‍यवस्‍थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी रबी फसल सत्यापन कार्यों को भी तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया है।

कलेक्‍टर सुश्री जैन ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नवीन हितग्राहियों को जोड़ने के लिए चलाये जा रहे सर्वे प्रगति की समीक्षा कर सभी जनपदों के अधिकारियों को लंबित ग्रामों में सर्वे कार्य तेजी से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह जिले के आंगनबाड़ी केन्‍द्रों में वॉटर हार्वेस्टिंग कार्यों की प्रगति की समीक्षा की, उन्‍होंने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को कार्यों को पूरी गुणवत्‍तापूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में कलेक्टर सुश्री जैन ने जलगंगा संवर्धन अभियान की तैयारियों को लेकर भी सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपदों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले इस अभियान अंतर्गत जल संरचनाओं जैसे नदी, तालाब, बावड़ी की साफ-सफाई जनसहयोग से चलाया जायेगा। उन्होंने विकासखंडवार जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के साथ प्लानिंग कर अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नवजीवन विजय, अपर कलेक्‍टर सुश्री सुनीता खण्‍डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे, वहीं खंडस्तरीय अधिकारी वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top