Madhya Pradesh

सिवनीः कोतवाली पुलिस का गौ-वंश तस्करों पर दोहरा प्रहार माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई

Kotwali police's

कत्ल खानें ले जा रहे 42 गौ-वंश को कराया गया मुक्त

सिवनी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिवनी कोतवाली पुलिस गौवंश तस्करी व अवैध परिवहन पर न केवल संवेदनशील हैं, अपितु गौवंश तस्करों पर लगातार कार्रवाई से संबंधित सख्ती बरत रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पकड़े गए ट्रक में से 42 नग गौ-वंश को सुरक्षित मुक्त कराया, जिन्हें सुरक्षित दयोदय गौशाला में चारा-पानी एवं उचित देख रेख हेतु रखवाया गया हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने इस संबंध में बताया कि कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा चार दिसंबर 24 को एक आईसर ट्रक से 25 नग गौ- वंश को मुक्त कराया गया था। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार 16 दिसंबर यानी आज रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जिसमें बताया गया था कि गौ-वंश तस्करों द्वारा मवेशियों को ट्रक में लोड़ कर धूमा-लखनादौन- सिवनी तरफ से कत्ल खाना नागपुर ले जाया जा रहा है। जिस पर कोतवाली पुलिस ने छिन्दवाड़ा ब्रिज के ऊपर नागपुर रोड़ पर वाहन का पीछा करके तत्परता से बमुश्किल से ट्रक को रुकवाया तथा वाहन में बैठे गौ-तस्कर मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। ट्रक में से 42 नग गौ-वंश को सुरक्षित मुक्त कराया गया, जिन्हें सुरक्षित दयोदय गौशाला में चारा-पानी एवं उचित देख रेख हेतु रखवाया गया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top