Madhya Pradesh

सिवनीः कोतवाली पुलिस ने गौवंश तस्तकरों पर फिर कसा शिकंजा

सिवनी, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक आयसर ट्रक मे से कत्ल खाना ले जा रहे 25 नग मवेशियों को मुक्त कराया।कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बुधवार को बताया कि चार दिसंबर की रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गौवंश तस्करों द्वारा मवेशियो को ट्रक में लोड कर कत्ल खाना नागपुर ले जाया जा रहा है। गाड़ी लखनादौन की तरफ से सिवनी निकलते हुए नागपुर ले जाई जा रही है। सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ के रेड कार्यवाही छिन्दवाडा ब्रिज के ऊपर जाम लगाकर की, जब पुलिस को देख कर तस्करों द्वारा ट्रक से भागने का प्रयास किया गया, तब ट्रक का पीछा कर ट्रक क्रमांक एमएच 40सीएम 8735 को पकड़ा गया। उसी दौरान ट्रक के रुकते ही वाहन में बैठे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। ट्रक में कुल 32 नग मवेशी पाये गये, जिनमें से 25 नग जीवित मवशियों को मुक्त कराया गया और उन्हें सुरक्षित गौशाला में उचित देख रेख में रखवा दीया गया है। वहीं ट्रक में सात मवेशी मृत पाए गए।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top