Madhya Pradesh

सिवनीः 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं वाहन चालक गिरफ्तार

Seoni: Junior supply officer and driver arrested while taking bribe of forty thousand rupees.

सिवनी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । जबलपुर लोकायुक्त इकाई के ट्रेप दल ने शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय सिवनी के सामने उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में जिला खाध विभाग के कार्यालय में दबिश देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं वाहन चालक कैलाश सनोडिया को धान खरीदी एवं दुकान संचालन में घटती राशन की पूर्ति के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा है।

जबलपुर लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे ने हिस को बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर शुक्रवार को सिवनी जिले में स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सामने उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में जिला खाध विभाग के कार्यालय में दबिश देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं वाहन चालक कैलाश सनोडिया को चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा है।

उन्होंने बताया कि आवेदक संत कुमार कनौजिया पुत्र सुख दास कनोजिया निवासी ग्राम करीरात थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी जिसमें शिकायत कर्ता ने बताया कि आदर्श स्वसहायता के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र एवं उचित मूल्य की दुकान कारीरात में संचालन किया जाता है जिसमें धान खरीदी के 23000 एवं दुकान संचालन में घटती राशन की पूर्ति के लिए 43 हजार रुपये की मांग खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले द्वारा की जा रही थी। जिसमें शुक्रवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते आरोपित खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं कैलाश सनोडिया वाहन चालक ग्राम कंधार गांव पोस्ट जाएम तहसील जिला सिवनी को कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

इस कार्यवाही में जबलपुर लोकायुक्त के ’ट्रेप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे , इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की , नरेश बेहरा एवं 8 सदस्य दल लोकायुक्त जबलपुर का दल उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Madhya Pradesh

सिवनीः 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं वाहन चालक गिरफ्तार

Seoni: Junior supply officer and driver arrested while taking bribe of forty thousand rupees.

सिवनी, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । जबलपुर लोकायुक्त इकाई के ट्रेप दल ने शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय सिवनी के सामने उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में जिला खाध विभाग के कार्यालय में दबिश देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं वाहन चालक कैलाश सनोडिया को धान खरीदी एवं दुकान संचालन में घटती राशन की पूर्ति के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा है।

जबलपुर लोकायुक्त के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे ने हिस को बताया कि पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर शुक्रवार को सिवनी जिले में स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सामने उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में जिला खाध विभाग के कार्यालय में दबिश देकर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं वाहन चालक कैलाश सनोडिया को चालीस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा है।

उन्होंने बताया कि आवेदक संत कुमार कनौजिया पुत्र सुख दास कनोजिया निवासी ग्राम करीरात थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी जिसमें शिकायत कर्ता ने बताया कि आदर्श स्वसहायता के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र एवं उचित मूल्य की दुकान कारीरात में संचालन किया जाता है जिसमें धान खरीदी के 23000 एवं दुकान संचालन में घटती राशन की पूर्ति के लिए 43 हजार रुपये की मांग खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले द्वारा की जा रही थी। जिसमें शुक्रवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते आरोपित खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति पटले एवं कैलाश सनोडिया वाहन चालक ग्राम कंधार गांव पोस्ट जाएम तहसील जिला सिवनी को कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय जिला सिवनी में रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही जारी है।

इस कार्यवाही में जबलपुर लोकायुक्त के ’ट्रेप दल सदस्य उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबडे , इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू किरण तिर्की , नरेश बेहरा एवं 8 सदस्य दल लोकायुक्त जबलपुर का दल उपस्थित रहा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top