सिवनी, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । तहसील केवलारी के ग्राम घोरगोंदी में शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा खसरा 95 में से 0.60 हेक्टर भूमि अनाधिकृत कब्जेदार बोस कुमार राजपूत का कब्जा सख्ती से हटाया गया हैं।
उक्त भूमि को गौशाला के लिए आरक्षित करते हुएग्राम पंचायत खापा को गौशाला के लिए सुपुर्द किया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व, पुलिस एवं पंचायत विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया