Madhya Pradesh

सिवनीः आबकारी विभाग ने जब्त की 75 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब

सिवनी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग के सिवनी मंडल की संयुक्त टीम के द्वारा गुरुवार को खवासा पीपरवानी क्षेत्र के जंगल में अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब के ठिकानों पर छापा मारकर उन्हें नष्ट किया गया।

आबकारी विभाग ने बताया कि विभाग को सूचना प्राप्त हुई थी कि पीपरवानी के जंगल में कुछ व्यक्ति अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बनाने के अड्डे चला रहे हैं और भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम पीपरवानी के जंगल में दबिश दी गई और अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे नष्ट किए गए। छापे की कार्यवाही में प्रभारी दक्षिण वृत्त द्वारा दो ज्ञात आरोपियों एवं दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कुल चार न्यायालयीन प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत पंजीबद्ध किए गए हैं। ज्ञात आरोपियों में पंकज (27) पुत्र दशाराम साहू निवासी ग्राम पीपरवानी एवम् बबलू (42) पुत्र विपत लाल डहरवाल ग्राम पीपरवानी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है जबकि अज्ञात आरोपियों की पातासाजी की जा रही है। आज की छापामार कार्यवाही में 75 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवम् लगभग 6300 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया है। कार्यवाही में जप्त सामाग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 50 हजार रूपए है। छापे की कार्यवाही में आबकारी सिवनी मंडल के शहर , उत्तर एवम् दक्षिण वृत्त का कार्यपालिक स्टॉफ सम्मिलित रहा है।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top