सिवनी, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला आबकारी विभाग ने बुधवार को सिवनी के समस्त पांच वृत्तों के कार्यपालिक स्टॉफ ने सिवनी शहर के गंजवार्ड में अवैध शराब बनाने के अड्डों पर संयुक्त छापामार कार्यवाही करते हुए 65 लीटर अवैध शराब जब्त कर 05लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को कार्यपालिक स्टाफ द्वारा अवैध शराब बनाने के अड्डों और सड़ा हुआ महुआ लाहन नष्ट किया गया है। कार्यवाही में कुल 05 आपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं। जिसमें आरोपित लक्ष्मीबाई (40) पत्नी सुनील कुचबंदिया निवासी गंजवार्ड, शकुन(60) पत्नी जालम सिंह निवासी गंजवार्ड, पूजा (35) पत्नी प्रकाश कुचबंदिया निवासी गंजवार्ड, सीमा (35)पत्नी विजय माना ढाकुर निवासी गंजवार्ड, माया (45) पत्नी कल्लू कुचबंदिया निवासी गंजवार्ड के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) क के अंतर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया है। कार्यवाही में 65 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 310 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया है।
छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक राजेश सिंघल, सुश्री खुशबू प्रिया मरावी एवं रवींद्र लिल्हारे अपने स्टॉफ सहित शामिल रहे ।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया