सिवनी, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र खवासा सामान्य के अंर्तगत आने वाले ग्राम बावली में बाघ के हमले से एक चरवाहा की मौत हो गई थी। शुक्रवार दोपहर को मृतक का शवदाह किया गया एवं परिजनों को 10 लाख रूपये का चेक दिया गया है। इस मामले में शुक्रवार को कुरई पुलिस ने शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देना और शासकीय वाहन को तोडफोड करने पर 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है।
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलधिकारी योगेश पटेल ने शुक्रवार की शाम को हिस को बताया कि गुरूवार की शाम लगभग 05 बजे ग्राम बावली निवासी तुलसीराम भलावी पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई थी। जिस पर वन विभाग द्वारा त्वारित अग्रिम कार्यवाही की गई। इस दौरान ग्रामीणों ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय वाहनों पर तोडफोड की गई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शुक्रवार की शाम को वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया तथा वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को 10 लाख रूपये का चेक दिया गया है।
कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि गुरूवार को बाघ के हमले से एक चरवाहा की मोत हो गई थी। जिस पर ग्रामीणों द्वारा (वन कर्मचारियों )शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देना और शासकीय वाहन को तोडफोड करने पर धारा 151(2),151(3), 221,296,,115(2), 121,132,124(4),351(2) के तहत 11 लोग क्रमशः निखिल भलावी, रंजीत भलावी , मिथुन भलावी, अशोक बरकडे, रामदास खूने , दिनेश बरकडे, विवेक भलावी, केलाश भलावी, लोचन दहाडे, संतोष बरकडे, भाउ लाल भलावी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया