सिवनी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उगली थाना पुलिस ने चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले राजेन्द्र मडावी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी उगली उपनिरीक्षक सदानन्द गोदेवार ने बुधवार को बताया कि थाना उगली में 17 दिसंबर को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 04 साल की पुत्री के सांथ राजेन्द्र(24) उर्फ बौरा पुत्र तामसिंह मडावी निवासी ग्राम चिखली ने उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपित के विरूद्ध बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट की धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पृथक-पृथक टीम गठित कर तत्परता से कार्यवाही करते हुये 04 साल के बालिका के सांथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित राजेन्द्र(24) उर्फ बौरा पुत्र तामसिंह मडावी निवासी ग्राम चिखली
को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उगली उपनिरीक्षक सदानन्द गोदेवार एवं समस्त स्टाफ उगली उपस्थित था।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया