Madhya Pradesh

सिवनीः जिले के 30 कृषकों का भ्रमण दल महाराष्‍ट्र के लिये रवाना

Seoni: Tour group of 30 farmers from the district leaves for Maharashtra

सिवनी, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के समस्‍त विकासखण्‍डों के 30 कृषकों के दल को राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम हेतु मंगलवार को महाराष्‍ट्र के लिये रवाना किया गया।

उद्यानिकी एवं खादय प्रसंस्‍करण विभाग के सहायक संचालक डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार ने मंगलवार की शाम को जानकारी दी कि कृषकों के दल द्वारा सिवनी, देवलापार, नागपूर एवं आकोला (महाराष्‍ट्र) जिले के शासकीय संस्‍थान एवं प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों में उद्यानिकी फसलों की हाईटेक खेती एवं खादय प्रसंस्‍करण इकाईयों की तकनीको का भ्रमण कर प्रशिक्षण प्राप्‍त करेंगे। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी श्री पवार नवजीवन विजय एवं सहायक संचालक उद्यानिकी एवं खादय प्रसंस्‍करण विभाग जिला सिवनी डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के द्वारा विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर कृषकों के दल को भ्रमण हेतु रवाना किया गया।

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पवार नवजीवन विजय के द्वारा कृषकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा गया कि महाराष्‍ट्र राज्‍य उद्यानिकी के क्षेत्र में काफी आगे है, अतः जिले के किसान कृषक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उद्यानिकी की उन्‍नत तकनीको की जानकारी सीखे एवं उन्‍हे अपनी खेती में सम्‍म्‍िलित कर अपनी आय को भी बढाये। मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पवार नवजीवन विजय द्वारा कृषकों से विस्‍तृत चर्चा कर उनके द्वारा की जा रही खेती की भी जानकारी ली गई।

भ्रमण के प्रथम दिवस किसानों के द्वारा सर्वप्रथम उद्यानिकी विभाग की रोपणी कंपनी गार्डन सिवनी का भ्रमण किया गया।

सहायक संचालक उद्यान डॉ. आशा उपवंशी-वासेवार के द्वारा कृषकों को नर्सरी प्रबंधन, शेडनेट हाउस, पॉली हाउस की तकनीक एवं विभागीय योजनाओं की विस्‍तृत जानकारी दी गई एवं कृषकों को जिले में स्‍थापित खादय प्रसंस्‍करण इकाईयों का भ्रमण कराकर स्‍वयं भी खादय प्रसंस्‍करण इकाईया लगाये जाने हेतु प्रोत्‍साहित किया गया। उद्यान अधीक्षक संतोष बघेल द्वारा विभागीय रोपणी कंपनी गार्डन का भ्रमण कराकर कृषकों को फलों के पौधे एवं सब्‍जी पौध उत्‍पादन तथा ग्राफ्टिंग की तकनीकी जानकारी दी गई।

उपरोक्‍त भ्रमण दल को उद्यानिकी विभाग के वरिष्‍ठ उद्यान विकास अधिकारी विकासखण्‍ड-लखनादौन डेविस वाकडे के मार्गदर्शन में पांच दिवस तक उद्यानिकी की नई तकनीक जानने व सीखने का मौका मिलेगा।

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top