नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के फैसले का असर गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार पर भी नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने खरीदारी के सपोर्ट से और तेजी हासिल करते हुए मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि बाद में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने के कारण ये दोनों सूचकांक अपने ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.60 प्रतिशत और निफ्टी 0.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और नेस्ले के शेयर 2.74 प्रतिशत से लेकर 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बीपीसीएल, ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो और टीसीएस के शेयर 1.90 प्रतिशत से लेकर 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,343 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 873 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,470 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 410.94 अंक उछल कर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 83,359.17 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 800 अंक से अधिक की छलांग लगा कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 83,773.61 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट भी आई। बाजार में लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 493.57 अंक की मजबूती के साथ 83,441.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने भी आज 109.50 अंक की मजबूती के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाते हुए 25,487.05 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण थोड़ी ही देर में ये सूचकांक 230 अंक से अधिक उछल कर अभी तक के सर्वोच्च स्तर 25,611.95 अंक तक पहुंच गया। हालांकि ऑल टाइम हाई का नया रिकार्ड बनाने के बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी थोड़ी गिरावट आई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 128.95 अंक की तेजी के साथ 25,506.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 131.43 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82,948.23 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी ने 41 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,377.55 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक