जींद, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गांव भंभेवा के निकट सुंदर ब्रांच नहर के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घटना को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुला साक्ष्यों को जुटाया। मृतक के पास से ऐसा कुछ बरामद नहीं हुआ जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव भंभेवा के निकट सुंदर ब्रांच नहर के पास शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने एक व्यक्ति के अधजले शव को देखा। मृतक की ऊपर की चमड़ी जली हुई थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मृतक के पास से ऐसा कुछ नही मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। आशंका जताई जा रही है कि मृतक व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां जलाया गया है। मृतक की उम्र लगभग 25-26 साल है। फिलहाल पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दीवान सिंह ने बताया कि शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और मृतक की शिनाख्त को लेकर आसपास क्षेत्र में सूचना दी गई है। फोरेंसिक टीम की सहायता से साक्षी को जुटाया गया है।
लोगो।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
