West Bengal

कोलकाता के नेताजी नगर में करोड़पति वृद्ध का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी

कोलकाता, 9 जून (Udaipur Kiran) ।

राजधानी कोलकाता के नेताजी नगर इलाके में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चार मंजिला आवास से दुर्गंध फैलने की सूचना पर पुलिस ने एक वृद्ध का सड़ा-गला शव बरामद किया। मृतक की पहचान 75 वर्षीय आशुतोष दास के रूप में हुई है, जो करोड़ों की संपत्ति के स्वामी थे और अकेले रहते थे। उनकी मौत के कारणों को लेकर रहस्य गहराता जा रहा है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, सुबह अचानक घर से तेज दुर्गंध आने लगी, जिसके बाद उन्होंने नेताजी नगर थाने को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां आशुतोष दास का शव अत्यधिक विघटित अवस्था में मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक पिछले दो वर्षों से अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था। दास का प्रिंटिंग व्यवसाय था और वे संपन्न जीवन जीते थे। उनके बेटे और बेटी क्रमशः दिल्ली और ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं, और समय-समय पर उनसे मिलने आते थे। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनका बाहरी दुनिया से संपर्क सीमित हो गया था।

पड़ोसियों के अनुसार, आशुतोष दास को अंतिम बार शुक्रवार को देखा गया था। उसके बाद से वे दिखाई नहीं दिए। अनुमान है कि उनकी मृत्यु तीन से चार दिन पूर्व हो चुकी थी। प्रारंभिक जांच में किसी बाहरी हस्तक्षेप के प्रमाण नहीं मिले हैं, परंतु संपत्ति से जुड़े कारणों को लेकर आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। नेताजी नगर थाना मामले की हर पहलू से गंभीरता से जांच कर रहा है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top