
सिलीगुड़ी, 15 फरवरी (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी के गुआबारी इलाके के डुमुरिया नदी के किनारे शनिवार को एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वृद्ध का किसी ने बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी है। शव के पास खून से सना धारदार हथियार भी पड़ा था। बताया जा रहा है कि सुबह प्रातः भ्रमण पर निकले लोगों ने डुमुरिया नदी के किनारे एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ देखा। खबर फैलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, मौका ए वारदात से खून से सना धारदार हथियार को अपने कब्जे में लिया। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
