West Bengal

घर में दुस्साहसिक चोरी की घटना से सनसनी

दु:स्साहसिक चोरी

अलीपुरद्वार, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पश्चिम जीतपुर इलाके के एक घर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। शुक्रवार को घटना के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई। यह चोरी की घटना बुजुर्ग दंपति गिरिजानंद पांडे के घर में घटी है।

बताया गया है कि बुजुर्ग दंपति कुंभ स्नान पर गए हुए है। इस वजह से घर खाली थी। जिसका फायदा उठाकर चोरों ने दु:स्साहसिक चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

बुजुर्ग दंपति का भतीजा राकेश पांडे ने बताया कि शुक्रवार को घर के मवेशी के रखवालों ने घर का दरवाजा खुला पाया। इसकी सूचना परिवार के सदस्य को फोन पर दी। जिसके बाद मुझे यह खबर मिली। खबर पाकर मैं पहुंचा। उन्होंने कहा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा था और आभूषण गायब थे। घटना के बाद से इलाके के निवासी दहशत में है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top