Chhattisgarh

बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने से सनसनी 

दहेजवार पंचायत के खेत में मिले  तीन नर कंकाल

बलरामपुर/रायपुर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दहेजवार पंचायत के बंद पड़े फ्लाई ईट भट्टे के आज शुक्रवार सुबह गांव वालों ने तीन नर कंकाल देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल के आसपास करीब 500 मीटर के दायरे में हड्डियों के टुकड़े बिखरे हुए मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडे (ऑपरेशन ) ने बताया कि नर कंकाल मिलने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पुलिस बल पहुंच गई है। डॉक्टर व फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और नर कंकाल कितने दिन पुराने हैं और किसके हैं यह कहना अभी मुश्किल है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की किसके नर कंकाल है।

बलरामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरकंकाल को पहले शुक्रवार सुबह खेत के पास से गुजर दहेजवार गांव के ग्रामीणों ने देखा। खेत के पास एक ईंट भट्टा भी है, जो कई दिनों से बंद पड़ा हुआ है। गांव वालों ने भट्टा के पास खेत में पड़ा नरकंकाल देखा। खेत में ही अलग अलग जगह पर तीन नरकंकाल पड़े हुए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद पुलिस बिना देर किए अपनी टीम के साथ खेत में पहुंची। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top