
नई दिल्ली, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर महत्त्वपूर्ण बातचीत के लिए अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल मंगलवार को पांच दिवसीय दौरे पर भारत आयेगा। यात्रा के दौरान वह भारतीय वार्ताकारों के साथ दोनों देशों के बीच व्यापार और सीमा शुल्क से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अमेरिकी दूतावास की ओर से सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर इसकी जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि दक्षिण और मध्य एशिया के लिए सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच अमेरिकी सरकार के अधिकारियों की एक टीम के साथ द्विपक्षीय व्यापार चर्चाओं के हिस्से के रूप में भारतीय वार्ताकारों के साथ बैठकों के लिए 25-29 मार्च को भारत में होंगे।
वक्तव्य के अनुसार यह यात्रा भारत के साथ एक उत्पादक और संतुलित व्यापार संबंध को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम व्यापार और निवेश के मामलों पर भारत सरकार के साथ अपनी वार्ता को महत्व देते हैं। अमेरिका इन चर्चाओं को रचनात्मक, न्यायसंगत और आगे बढ़ने का माध्यम मानता है।
ब्रेंडन लिंच की यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर जवाबी सीमा शुल्क लगाने की घोषणा के बीच हो रही है। ट्रंप ने 2 अप्रैल से यह शुल्क लगाने की घोषणा की है। वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी भारत यात्रा के दौरान वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत करने के अलावा कई वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की रूपरेखा तैयार करने के लिए भी बातचीत होने की उम्मीद है। यह समझौता भारत और अमेरिका के बीच शुल्क और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान करेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 4 से 6 मार्च के दौरान अमेरिका में यूएसटीआर जैमीसन ग्रीर और वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक सहित अमेरिकी प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी। वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत में वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा था कि दोनों पक्ष समझौते की व्यापक रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए आधिकारिक स्तर की चर्चा कर रहे हैं। दोनों पक्षों का लक्ष्य 2025 में अंत तक व्यापार समझौते के पहले चरण को अंतिम रूप देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
