Haryana

हिसार के वरिष्ठ थियेटर रंगकर्मी को मिला सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार

हिसार के वरिष्ठ रंग कर्मी रामनारायण।

फ़िल्म ‘कांड 2010’ के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कारहिसार, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । हिसार के वरिष्ठ थिएटर अभिनेता राम नारायण को ‘बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में फ़िल्म ‘कांड 2010’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह फ़िल्म चर्चित निर्देशक राजेश बब्बर द्वारा निर्देशित है और इसे दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। इस वेब सीरीज़ को अब स्टेज ऐप पर देखा जा सकता है।राम नारायण हिसार के प्रतिष्ठित रंगकर्मी हैं और लंबे समय से रंगमंच से जुड़े हुए हैं। वह अभिनय रंगमंच के प्रमुख अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने अब तक 20 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है। थिएटर जगत में उनके योगदान को सराहा जाता है, और वे थिएटर ओलंपिक्स में भी अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं, जो कि भारतीय रंगमंच के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। फ़िल्म ‘कांड 2010’ में उनकी भूमिका को आलोचकों और दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया, जिससे उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला। लगभग 30 वर्ष के राम नारायण ने इसमें 75 वर्ष के व्यक्ति की भूमिका निभाई है।राम नारायण का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत सफर की सफलता का प्रतीक है, बल्कि थिएटर से जुड़े कलाकारों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। इस उपलब्धि पर अभिनय रंगमंच, थिएटर समुदाय और फ़िल्म जगत में हर्ष की लहर है। उनकी यह सफलता यह साबित करती है कि रंगमंच की बारीकियों को समझने वाला अभिनेता किसी भी माध्यम में अपनी छाप छोड़ सकता है। उनके अभिनय की गहराई और प्रभावशाली प्रस्तुति ने उन्हें इस सम्मान तक पहुँचाया है।फ़िल्म ‘कांड 2010’ जिसमें राम नारायण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, मिर्चपुर कांड पर आधारित है। दर्शक इस बेहतरीन वेब सीरीज़ को वहाँ देख सकते हैं और राम नारायण के शानदार अभिनय का अनुभव कर सकते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर थिएटर और फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी उनकी और उपलब्धियों की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top