RAJASTHAN

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 28 से : गर्म कपड़े और जूते पहनकर दे सकेंगे परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग

जयपुर, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) इस साल की अंतिम भर्ती परीक्षा, वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा), 28 दिसंबर से आयोजित करेगा। प्रदेशभर में 28 से 31 दिसंबर तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 4.70 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। शीतलहर और ठंड को देखते हुए आयोग ने परीक्षार्थियों को गर्म कपड़े और जूते पहनने की अनुमति देकर राहत दी है।

आयोग सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि ठंड के कारण अभ्यर्थियों को साधारण गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई है। इससे पहले की परीक्षाओं में शूज पहनने पर उन्हें केंद्र के बाहर उतारना पड़ता था। इसके अलावा, सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी जैसे धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, फ्रिस्किंग के दौरान संदेहास्पद वस्तुओं के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

परीक्षा केंद्र पर सुबह की पारी का पेपर नौ बजे शुरू होगा। लेकिन, अभ्यर्थियों को सुबह सात बजे से केंद्र पर पहुंचना होगा, क्योंकि आठ बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पूर्व तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) या अन्य वैध फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आना अनिवार्य है। साथ ही, प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चस्पां होना चाहिए।

आयोग ने परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार के दलाल, मीडिएटर, या अपराधी के बहकावे में न आने की सख्त चेतावनी दी है। यदि किसी को रिश्वत मांगने या प्रलोभन देने की जानकारी मिलती है, तो इसे आयोग के कंट्रोल रूम नंबरों (0145-2635200, 2635212, 2635255) पर सूचित करने का आग्रह किया गया है।

राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना, और चल-अचल संपत्ति कुर्क करने का प्रावधान है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top