RAJASTHAN

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा : कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच परीक्षा शुरू

jodhpur

जोधपुर, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग की वर्ष 2024 की अंतिम परीक्षा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा शनिवार से प्रारंभ हो गई। इसके लिए जोधपुर में 120 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है जिसमें 4136 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। विषयवार 31 दिसम्बर तक चलने वाली परीक्षा में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को स्वेटर व शूज पहनने की इजाजत दी है। परीक्षा सेन्टर पर आज सुबह एक घंटे पहले तक चैकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो पारियों में हो रही है। पहली पारी सुबह 9.30 बजे से दोपहर बारह बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 से पांच बजे तक है। आज पहले दिन सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय की परीक्षा हुई। रविवार को जीके एंड एजुकेशनल, साइकोलॉजी और साइंस की परीक्षा होगी। इसी तरह तीस दिसंबर को गणित व संस्कृत और अंतिम दिन 31 दिसंबर को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। सर्दी के चलते परीक्षा में अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े व जूते पहनने की अनुमति दी गई है।

रोडवेज बसों में निशुल्क व्यवस्था, भीड़ उमड़ी :

दूसरी परीक्षाओं की तरह इस परीक्षा में भी राज्य सरकार ने परीक्षार्थियों को रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात दी है। हालांकि इसमें सबसे बड़ी दिक्कत ये हैं कि सरकार ने फ्री यात्रा की घोषणा तो कर दी लेकिन उनके पास रोडवेज बसों की संख्या पर्याप्त नहीं है। इसके चलते परीक्षार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम बस होने के कारण परीक्षार्थी उसमें खड़े-खड़े गंतव्य स्थान तक जा रहे हैं। प्रदेश के सभी जिलों के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अपने जिले से दूर दूसरे जिले में आया है। ऐसे में उनको परीक्षा केंद्र तक पहुंचे में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top