जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वरिष्ठ अध्यापक और द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा में रुपये लेकर डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 17 सितम्बर तक रिमांड पर सौंप दिया गया है।
एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक वी के सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अनिल कुमार मीणा निवासी सपोटरा जिला करौली एवं सूरत राम मीणा निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर ने राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक और द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2022 में 24 दिसम्बर 2022 को द्वितीय पारी में आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा एवं 29 जनवरी 2023 को आयोजित सामान्य ज्ञान एवं शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षा स्वयं ने नहीं दी। आरोपित अनिल कुमार मीणा एवं सुरत राम मीणा ने अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए डमी परीक्षार्थियों की व्यवस्था करने के लिए दर्शन लाल मीणा से सम्पर्क किया था। दर्शन लाल मीणा वर्ष 2018 से मांडा ग्राम पंचायत पाली में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियोजित है। आरोपित दर्शन लाल मीणा ने परीक्षार्थी अनिल कुमार मीणा से 20 लाख एवं सूरत राम मीणा से 15 लाख रुपये डमी कैंडिडेंट बैठाने के लिए लिए थे। दोनों से रुपये लेकर दर्शन लाल मीणा ने चार डमी परीक्षार्थी उपलब्ध करवाए थे। परीक्षार्थी अनिल कुमार मीणा एवं परीक्षार्थी सूरत राम मीणा स्वयं परीक्षा नहीं देकर डमी परीक्षार्थी से उक्त दोनों विषयों की परीक्षा दिलवाकर एवं धोखाधड़ी पूर्वक वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान विषय) के पद पर चयनित हो गए थे। इस मामले में अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आरोपित अनिल कुमार मीणा को 4 सितम्बर एवं सुरत राम मीणा को 5 सितम्बर को गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा द्वारा आरोपित अनिल कुमार मीणा एवं सुरतराम मीणा से अवैध धनराशि प्राप्त कर डमी परीक्षार्थी उपलब्ध करवाने के आरोप में आरोपित दर्शन कुमार मीणा निवासी सेमरदा जिला करौली (ग्राम विकास अधिकारी) को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसे 17 तक रिमांड पर सौंप दिया। आरोपित अनिल कुमार मीणा एवं सूरत राम मीणा के स्थान पर उक्त दोनों विषयों की परीक्षा देने वाले चार डमी परीक्षार्थियों एवं अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)